क्या आप भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के फैन हैं? तो आपको या खेसारी लाल यादव के भोजपुरी होली सॉन्ग जरूर पसंद आएगा। इस गाने भतीजा तोहार मायो जिंदाबाद तोहर मौसी जिंदाबाद को 2020 में होली के मौके पर रिलीज किया गया था।
भतीजा तोहार मायो जिंदाबाद तोहर मौसी जिंदाबाद
इस गाने को आवाज दिया है खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने। इस भोजपुरी गाने को लिखा है अखिलेश कश्यप ने और म्यूजिक दिया है श्याम सुंदर ने। इस गाने को प्रोड्यूस किया है मनोज मिश्रा ने। इस New Bhojpuri Holi Song के Video में आपको नजर आएंगे खेसारी लाल यादव और अनीशा पांडे। इस भोजपुरी होली सॉन्ग को डायरेक्ट किया है सुशांत सिंह और कुमार चंदन ने।
इस गाने में दिखाया गया है कि खेसारी लाल यादव भांग पीकरके अपने भौजी के साथ होली खेल रहे हैं। उनका भौजी उन्हें मना कर रही है कि वह पीकरके उन्हें रंग नहीं लगाया, लेकिन वह नहीं मान रहे हैं। तब वह कहते हैं कि वह (खेसारी लाल यादव को) आदमी है या एक बंदर। जब उनका भतीजा कहता है कि वह (खेसारी लाल यादव) उसके मम्मी को रंग नहीं लगाया तो खेसारी लाल कहते हैं कि तुम हट जाओ। फिर कहते हैं कि भतीजे वाक्य माई जिंदाबाद भतीजे वाक्य मौसी जिंदाबाद। यह कह कर वह यह गाने लगते हैं कि भतीजा तोहार मायो जिंदाबाद तोहर मौसी जिंदाबाद यह देख करके उनका भतीजा को बहुत गुस्सा आता है।
अगर अप इस भोजपुरी गाने ( भतीजा तोहार मायो जिंदाबाद तोहर मौसी जिंदाबाद ) जो की एल्बम (Bhatija ke Maai jindabad) से है जिसके मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव है के बारे मे और अधिक जानना चाहते है तो ऊपर दिए वीडियो को जरूर देखें।
इस भोजपुरी गाने को Youtube पर 6 फरवरी 2020 को अपलोड किया गया था। इस गाने को ‘Aadishakti Films ‘ के यूट्यूब चैनल पर डाला गया था। इसे न्यू भोजपुरी गाने को अभी तक 26 क्रोर से भी ज्यादा लोगों ने देखा है तथा 10 लाख लोगों ने इसे लाइक भी किया है। यह भोजपुरी गाना 4 मिनट और 24 सेकंड लंबा है।
Also Read This
भतीजा तोहार मायो जिंदाबाद तोहर मौसी जिंदाबाद DJ song
इस न्यू भोजपुरी गाने भतीजा तोहार मायो जिंदाबाद तोहर मौसी जिंदाबाद का डीजे सॉन्ग यूट्यूब पर उपलब्ध है।
इसे अभी तक 4.4 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है तथा 2.1 हज़ार लोगों ने इसे लाइक भी किया है । इस गाने (भतीजा तोहार मायो जिंदाबाद तोहर मौसी जिंदाबाद) का डीजे वर्जन ‘DJ Dipak Raja Official ‘ के यूट्यूब चैनल पर डाला गया है । इस गाने का लंबाई 4 मिनट और 25 सेकंड है । यदि आप इस भोजपुरी गाने के बारे में और भी ज्यादा जानना चाहते हैं तो नीचे दिए वीडियो को जरूर देखें।
भतीजा तोहार मायो जिंदाबाद तोहर मौसी जिंदाबाद का Lyrics in Hindi.
जबरी ने जोबन में रंग डाला देवरी
लईका बा के सो जा ना दबंग बना देवरु
अरे अरे लाइक सब को भी देखिए
तो का करें
जबरी ने जोबन में रंग डाला देवरी
लईका बा के सो जा ना दबंग बना देवरु
पीके तू करें ला का नौटंकी
आदमी हवा की हवा तू मंकी
अरे सुनो ओशो राही पिचकारी तोहर मुर्दा बा
अंकल डोंट टच माई मदर
अरे हट हट हट तारा माई के लगावे दे
भतीजे के माई जिंदाबाद
भतीजे के मौसी जिंदाबाद
भगवा की ना तू लोग
ना
भतीजा तोहर मायो जिंदाबाद तोहर शिवा मौसम जिंदाबाद
ना मनवा
ओहो
अरे कह दी है की भार फागुन राखस हमके आबाद
भतीजा तोहर मायो जिंदाबाद तोहर शिवा मौसम जिंदाबाद
तोहरे आईसर आदमी के नाली मैं कोचर कोचर के मारेला
तहर के कहां मरेले
हुड़दंग मचा के रखले बढ़ा लोग
होली मैं सत्संग होला
संगे संगे देवरा जाला हो बैगन के खेत में
होली खेला करो ना तो गंदा बर्ताव हो
झूठा चिल्ला नहीं मुखिया का चुनाव
तो चुनाव चिन्ह इतना निमन काहे के रखले बारे
बटन दबाओ
देवल भौजाई के हां होली चुनाव
एगो डाले दा रंग ए हमार भौज
आश छठ माई के। हमनी के। डाटा जलीजाना तानी की हाउ टू खिलाड़ भौजी।
तारा बहिनी के गाना जानी ढेर उस्ताद।
गडरिया। तारों का।
चाचा ई ठीक नईखे
बाबू तू घर में जो त
भीतर। जय वे। का फिर।
लोके बताइए देहब।
अगर आप और भी इसी तरह के लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग मूवीस भोजपुरी मूवीस भोजपुरी मूवी ट्रेलर गाड़ी देखना चाहते हैं तो हमारे न्यूज़लेटर को जरूर सब्सक्राइब करें।
कैसा लगा आपको यहां खेसारी लाल यादव के नया भोजपुरी होली सॉन्ग नीचे कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपको यह पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।