पवन सिंह (Pawan Singh ) की नई भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) की ट्रेलर धूम मचा रही है। इस फिल्म का नाम है क्रेक फाइटर (Crack Fighter)। इस फिल्म के मुख्य कलाकार पवन सिंह, संचिता बैनर्जी (Sanchita Benarjee) एवं निधि झा (Nidhi Jha) है।
पवन सिंह (Pawan Singh )और निधि झा एवं संचिता बैनर्जी की नई फिल्म की ट्रेलर 16 मार्च 2019 को रिलीज किया गया था। भोजपुरी दर्शकों को यह ट्रेलर काफी पसंद आ रही है।अभी तक क्रेक फाइटर के ट्रेलर को 5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
![Nidhi Jha Pawan Singh [latest] Bhojpuri film trailer 2019। Crack Fighter| Trailer review](https://3.110.188.181/wp-content/uploads/2019/03/2.jpg)
इस फिल्म (Crack Fighter) के बारे में कुछ जानकारी –
कलाकार: पवन सिंह (Pawan Singh), संचिता बनर्जी (Sanchita Benarjee), निधि झा (Nidhi Jha), चांदनी सिंह (Chandini Singh), प्रदीप रावत ( Pradeep Rawat ), और अन्य..
लेखक : सुमित सिंह (Sumit Singh), चंद्रवंशी (Chandravanshi), बिनय निर्मल (Vinay Nirmal), आरआर पंकज (RR Pankaj) एवं जाहिर अख्तर (Jahir Akhtar)
म्यूजिक डायरेक्टर: छोटे बाबा (Chotte Baba)
स्टोरी एवं डायलॉग : वीरू ठाकुर (Viru Thakur)
एक्शन : एल मलेश ( L Malesh)
एडिटर :दीपक जोल (Deepak Jaul)
कोरियोग्राफर :कानू मिखाजी (Kanu Mikhajee) एवं संजय कोरबे (Sanjay Korbe)
निर्माता :उपेन्द्र सिंह (Upendra Singh)
डायरेक्टर :सुजीत कुमार सिंह (Sujit kumar Singh)
कंपनी :WAVE
![Pawan Singh Pawan Singh [latest] Bhojpuri film trailer 2019। Crack Fighter| Trailer review](https://3.110.188.181/wp-content/uploads/2019/03/5.jpg)
क्रेक फाइटर (Crack Fighter) का ट्रेलर काफी अच्छी है और लोगों को भी पसंद आ रही है। क्रेक फाइट सींस आपको भर भर कर देखने को मिलेगा। भोजपुरी भोजपुरी फिल्मों में गानों की कोई कमी नहीं होती है और इस फिल्म में भी आपको कई सारे गाने देखने को मिलेंगे।
ट्रेलर में कई सारे गानों की झलक दी गई है जैसे –
1. कभी डोले गा न अपना इमान
2. सेज के स्वाद नहीं मिला
3. सजधज के मेकअप करके सुंदर लागेलू
4. सुते खातिर तरसे भतार सरिया जब हम पेनही
5. भतार लेखा हो मजा कहीं ना मिली
क्रेक फाइटर फिल्म का पूरा गाना आने के बाद हमारे वेबसाइट BhojpuriGanaNews.com पर आपको जानकारी मिल जाएगी
क्रेक फाइटर (Crack Fighter) फिल्म में आपको कुछ दमदार डायलॉग सुनने को मिलेगी जैसे ” डरते वो लोग है जो मर कर भी जमीन में छूप जाते हैं हम हिंदुस्तानी तो मरने के बाद भी आग से खेलना पसंद करते हैं “
इस फिल्म में चांदनी सिंह की आइटम सॉन्ग देखने को मिलेगी “सुते खातिर तरसे भतार सरिया जब हम पेन्ही” गाने पर।
क्रेक फाइटर की ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आई है आशा करते हैं कि फिल्म भी उतनी ही पसंद आए
खेसारी लाल यादव का बेस्ट भोजपुरी होली सोंग जो आपको झूमने पर मजबूर कर देगा