खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) भोजपुरी इंडस्ट्री के बहुत बड़े स्टार हैं. ‘इनका ज्यादातर गाना यूट्यूब (Youtube)और बाकी सारे सोशल मीडिया जैसे फेसबुक(Facebook) ,इंस्टाग्राम (Instagram) आदि पर धूम मचाती है. अभी होली का महीना चल रहा है और भोजपुरी के होली गीत का खुमार लोगों पर न चढ़े यह तो हो ही नहीं सकता है।
Source- Venus Music
खेसारी लाल यादव के पुराने गाने अभी भी YouTube पर धूम मचा रही है.
खेसारी लाल यादव का यह भोजपुरी होली गीत “भतार अईहे होली के बाद“( Bhatar aihe holi ke baad ) जो 2018 में 17 फरवरी को रिलीज किया गया था. अब तक 6 करोड 70 लाख से भी ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है और अभी भी इसका खुमार सभी पर चढ़ा है
“भतार अईहे होली के बाद” को स्वर दिया है खेसारी लाल यादव ने जबकि
भतार अईहे होली के बाद गाने को लिखा है प्यारे लाल यादव ( Pyare lal Yadav ) , आजाद सिंह (Azad Singh) और श्याम देहाती (Shyam Dehati) ने
भतार अईहे होली के बाद गाने को आशीष वर्मा(Ashish Verma ) म्यूजिक दिया है
Venus studio जो भोजपुरी इंडस्ट्री को बहूत अच्छे अच्छे गाने देते आ रहे हैं।इसी के अंडर में यह गाना बना है।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तथा इसी तरह के भोजपुरी सॉंग ,भोजपुरी फिल्म्स के बारे जानने के लिए हमारे website : BhojpuriGanaNews.com को Facebook ,Instagram ,Twitter पर फॉलो करना न भूले ।