B.J.P Election Song 2019 Sung by Kallu Ji

2019 में लोकसभा चुनाव है। भाजपा (B.J.P) or (Bhartiya Janata Party) प्रेमी अपने अपने तरीके से भाजपा (B.J.P) को सहयोग कर रहे हैं ।अरविंद अकेला उर्फ कल्लू जी (Arvind Akela or Kallu ji) ने पार्टी के लिए गाना ही बना दिया है।हालांकि यह गाना 8 अक्टूबर 2018 को ही यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया था। इस गाने को दर्शकों ने बहुत पसंद भी किया है । इस गाने को अभी तक 25 लाख से भी अधिक भीउस (views) मिल चुके हैं।


मोदी योगी के सरकार (Modi Yogi ke Sarkar) गाने को आदिशक्ति फिल्म्स (Aadishakti Films) ने बनाया है। इस गाने में आपको अरविंद अकेला उर्फ कल्लू जी (Arvind Akela or Kallu ji) एवं चांदनी सिंह (Chandani Singh) देखने को मिलेंगे। इस गाने को रंजन अलबेला (Ranjan Albella) जी ने लिखा है। इस गाने को म्यूजिक आशीष वर्मा (Ashish Verma) ने दिया है। इस गाने को प्रोड्यूस मनोज मिश्रा (Manoj Mishra ) जी ने किया है। कल्लु जी का यह गाना मोदी योगी के सरकार देवी (Modi Yogi ke sarkar) गीत के तरीके से प्रस्तुत किया गया है।

Listen: B.J.P Election Song 2019

और अधिक इस भोजपुरी गाना (मोदी योगी के सरकार ) जिसके मुख्य कलाकार ‘ अरविंद अकेला (कल्लूजी ) ‘ और ‘चाँदनी सिंह’ है ऊपर दिए वीडियो को जरूर देखें ।

इस न्यू भोजपुरी गाने (योगी मोदी के सरकार ) का डीजे सॉन्ग यूट्यूब पर उपलब्ध है । इसे अभी तक लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है तथा लोगों ने इसे लाइक भी किया है । इस गाने (Modi Yogi Ke Sarkar)  का डीजे वर्जन ‘DJ Arun Music Azamgarh ‘ के यूट्यूब चैनल पर डाला गया है । इस गाने का लंबाई 4 मिनट और 53 सेकंड है । यदि आप इस भोजपुरी गाने के बारे में और भी ज्यादा जानना चाहते हैं तो नीचे दिए वीडियो को जरूर देखें ।

2019 में लोकसभा चुनाव है। भाजपा (B.J.P) or (Bhartiya Janata Party) प्रेमी अपने अपने तरीके से भाजपा (B.J.P) को सहयोग कर रहे हैं ।अरविंद अकेला उर्फ कल्लू जी (Arvind Akela or Kallu ji) ने पार्टी के लिए गाना ही बना दिया है।हालांकि यह गाना 8 अक्टूबर 2018 को ही यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया था। इस गाने को दर्शकों ने बहुत पसंद भी किया है । इस गाने को अभी तक 25 लाख से भी अधिक भीउस (views) मिल चुके हैं।

पुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) से कई कलाकार भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) के साथ चुनाव में भी खड़े हैं।जैसे मनोज तिवारी (Manoj Tiwari),रवि किशन (Ravi Kishan) etc.। हाल ही में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav or NIRAHUA) भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं |

Also Watch :

Exit mobile version